कोटा : 7 दिन बाद मिला गोताखोरों को युवक का शव, दोस्त की पत्नी को बचाने कूदा था नहर में

आपसी कलह के चलते दोस्त की पत्नी ने नहर में सुसाइड का प्रयास किया था। स्टील ब्रिज के पीछे कोटड़ी के घाट पर दोस्त की पत्नी को बचाने के चक्कर में गुल मोहम्मद ने नहर में छलांग लगा दी। दोस्त की पत्नी तो बच गई। गुल मोहम्मद नहर में डूब गया। डूबे युवक का शव 7 दिन बाद मिला। निगम की गोताखोर टीम ने थेगडा दाईं मुख्य नहर के सामने बने पुराने पंप हाउस की जाली में फंसे शव को बाहर निकाला। घटना 31 जनवरी की रात 1 बजे हुई थी। उद्योग नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।

निगम गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि निगम गोताखोर रेस्क्यू टीम के 14 लोगों ने लगातार नहर में रेस्क्यू किया। रोज 8 घंटे तक टीम के गोताखोर 300 मीटर इलाके में शव को तलाशते रहे। सुबह 10 बजे से शाम को अंधेरा होने तक दो-दो गोताखोर की टीम नहर में गुल मोहम्मद की तलाश करती रही। रविवार को गुल मोहम्मद का शव घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर मिला।

निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि नहर में डूबे युवक गुल मोहम्मद की तलाशी के लिए नगर निगम व NDRF की टीमों में अभियान चलाया। 45 किलोमीटर दूर तक अग्निशमन रेस्क्यू वाहन से तलाश किया था। आज सुबह गुल मोहम्मद का शव थेगडा के सामने बने पंप हाउस की जालियों में फंसा हुआ मिला।