पाली : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

रविवार रात काे रायपुर थाना क्षेत्र के मोहरा कलां गांव में 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की बात सामने आई हैं जिसमें ससुराल पक्ष का यह तर्क पुलिस के भी गले नहीं उतर रहा है और उनपर पीहर पक्ष की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतका के ससुराल पक्ष का तर्क था कि मृतका भैंस को सांकल से खूंटे पर बांध रही थी। उसी समय भैंस दौड़ पड़ी तथा मृतका सांकल सहित कुछ दूर उसके साथ घसीटती रही, जिससे उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने मृतका के पिता बाबूलाल की रिपोर्ट पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। मृतका के गले पर भी खरोंच के निशान है, जिससे गला घाेंट हत्या की आशंका है। साेमवार काे पोस्टमार्टम रिपाेर्ट करा शव परिजनों काे साैंप दिया। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट मिलने के बाद माैत का पता चलेगा।

रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा ने बताया कि साेमवार काे कुशालपुरा निवासी बाबूलाल कुमावत रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 30 वर्षीय पुत्री सरिता की शादी 10 साल पहले मोहरा कलां निवासी राजेंद्र कुमावत के साथ हुई, जिसके चार व सात साल के दाे बच्चे है। रिपाेर्ट में आराेप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण वे लाेग अकसर सरिता से मारपीट करते थे। रविवार रात काे सरिता की उसके पति व ससुराल के अन्य लाेगाें ने हत्या की और हादसे का रुप देने के काेशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा मेडिकल बाेर्ड से पीएम कराया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मृतका तथा पति व ससुराल वालों में मनमुटाव चल रहा था। इसके चलते मृतका पूर्व में पीहर आकर बैठ गई थी। दाेनाें पक्षों के बीच पूर्व में मुकदमे भी हुए थे, जिनमें बाद में राजीनामा हो गया। इसके बाद कुछ समय पहले ही वह सुसराल लाैटी थी।