DD vs KXIP : इन 5 खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने दिलाई दिल्ली को जीत

आईपीएल की शुरुआत के साथ सभी टीम जोश के साथ मैदान पर उतरी हैं और अपना पहला मैच जीतने की चाहत रखती हैं। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की इस चाहत पर दिल्ली कैपिटल्स ने पानी फेर दिया और सुपर ओवर में जीत अपने नाम दर्ज की हैं। पंजाब 3 सीजन के बाद अपना पहला मैच हारी है। स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी और रबाड़ा की सटीक गेंदबाजी ने सुपर ओवर की दूसरी बॉल पर ही 3 रन बनाकर मैच जीत लिया। तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके दमदार प्रदर्शन ने दिल्ली को जीत दिलाई हैं।

मार्कस स्टोइनिस

इस सीजन में दिल्ली की तरफ से खेल रहे ऑलराउंडर स्टोइनिस ने अकेले दम पर पूरा मैच पलट दिया और दिल्ली को जीत दिलाने में सफल रहे। स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के लिए बड़ा योगदान दिया और मुश्किल में फंसी टीम का बेड़ा पार लगाया। स्टोइनिस ने सबसे पहले बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेली और 21 गेंदों में 53 रन जड़े। इसा दौरान उन्होंने सात चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके बाद स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया।

कागिसो रबाडा

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने एक बार फिर अपनी गेंदों से कहर बरपाया। रबाडा ने पहले तो मैच में ग्लेन मैक्सवेल और कृष्णप्पा गौतम का बड़ा विकेट अपने नाम किया। इसके बाद सुपर ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के दो विकेट गिराए और मात्र दो रन ही बनाने दिए। यहां उन्होंने केएल राहुल और निकोलस पूरण को अपना शिकार बनाया।

रविचंद्रन अश्विन

2019 में पंजाब के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन इस बार दिल्ली की तरफ से खेलने उतरे। उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने चोटिल होने से पहले एक ओवर की गेंदबाजी की और दो बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सबसे पहले छठे ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करवाया और फिर पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरण को बोल्ड कर दिया। अश्विन के इन दो विकेटों ने पंजाब के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। हालांकि इसी ओवर में वे फॉलोथ्रू में गेंद पकड़ते हुए चोटिल हो गए और मैच से बाहर हो गए। उन्होंने एक ओवर में दो रन देकर दो विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर

दिल्ली के 13 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। उन्होंने 32 गेंदों के सामना किया और महत्वपूर्ण 39 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी भी की। अय्यर ने मैक्सवेल का शानदार कैच भी पकड़ा।

अक्षर पटेल

अश्विन के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी और शानदार और किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने पंजाब के बल्लेबाओं को एक-एक रन के लिए तरसाया। अक्षर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 14 रन देकर सरफराज खान का एक विकेट हासिल किया।