दौसा: जरख ने किसान पर किया हमला, ग्रामीणों ने बरसाए डंडे

दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के नांगल लोटवाड़ा गांव में एक जरख (हाइना) ने शुक्रवार शाम को हड़कंप मचा दिया। एक किसान पर हमला कर उसके पैर को अपने जबड़े में दबा लिया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए जरख को पकड़कर डंडों से मारते हुए किसान को छुड़ाया। दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक जरख गांव के एक कुएं में गिर गया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद बांदीकुई रेंज की टीम करीब 5 बजे मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से 30 मिनट में जरख को कुएं से बाहर निकाला गया। फॉरेस्टर योगेश सैनी के अनुसार, जैसे ही जरख कुएं से बाहर निकला, उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान जरख ने गांव के किसान राजू मीणा (50) पर हमला कर उनके पैर को जबड़े में पकड़ लिया। राजू मीणा ने बताया, मैं रेस्क्यू के दौरान करीब 30 मीटर दूर अपनी बाइक के पास खड़ा था। जरख अचानक मुझ पर झपट पड़ा और मेरे पैर को जबड़े में दबा लिया।

ग्रामीणों ने डंडों से जरख को काबू कर राजू को छुड़ाया। इससे पहले जरख ने गांव के ही रामजीलाल की एक बकरी को अपना शिकार बना लिया था। फॉरेस्टर सैनी ने कहा, हमने जरख को रेस्क्यू के दौरान लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन लोग नहीं हटे। इसी बीच जरख ने किसान पर हमला कर दिया। फिलहाल जरख गांव से भाग चुका है, और उसकी तलाश की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवरों से दूर रहें और इस तरह की घटनाओं की तुरंत सूचना दें। वहीं, ग्रामीण इस घटना के बाद से डरे हुए हैं।