राजस्थान : जयपुर में गुब्बारे में हवा भरते समय फटा सिलेंडर, 2 बच्चे जख्मी, 6 साल की बच्ची 7 फीट दूर गिरी

जयपुर के पुराना विद्याधर नगर के डी-ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां, करीब 11:15 बजे गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर में विस्पोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि सिलेंडर के साथ-साथ साइकिल के भी परखचे उड़ गए। इस हादसे में गुब्बारा लेने के लिए साइकिल के पास खड़ी 6 साल की बच्ची और दो साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट होते ही गुब्बारे बेचने वाला युवक फरार हो गया।

विस्फोट के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायल 6 साल की आइशा व 2 साल के राज को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद राज को छुट्टी दे दी लेकिन आइशा की हालत गंभीर होने के कारण SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

हादसे के समय मौजूद थे 10 बच्चे

आइशा के पिता इरफान का कहना है कि कक्षा 2 में पढ़ती है। शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी होने पर जैसे ही घर पहुंची तो गेट के पास गुब्बारे वाला दिख गया। आइशा मम्मी से पैसे लेकर गुब्बारे लेने गई थी। इसी दौरान विस्फोट हो गया।

इरफान ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आइशा करीब 6-7 फीट दूर जाकर गिर गई। आइशा के पैर में फैक्चर और सिर में गहरी चोट लगी है। उनका कहना है कि गुब्बारे वाले के आस-पास 8-10 बच्चे खेल रहे थे। शुक्र है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

इधर राज के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि वह हादसे के वक्त काम पर गए हुए थे। हादसे के वक्त उनका 2 साल का बेटा राज घर के बाहर खेल रहा था। तभी गुब्बारे वाला आया तो पास ही खड़ा था। तभी अचानक यह हादसा हो गया। जिसकी सूचना मिली तो वह दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे।

गुब्बारे बेचने वाले की तलाश के लिए विद्याधर नगर थाना पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले में जुटी रही। थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील ने बताया कि टंकी करीब 10-15 साल पुरानी थी। प्रेशर के कारण फट गई। पुलिस टीमें गुब्बारे बेचने वालों से पूछताछ कर रही है।