जयपुर : ठगों ने किया महिला के बैंक खाते पर ऑनलाइन हमला, निकाले 1.47 लाख रुपए

वैशाली नगर इलाके में सायबर ठगों द्वारा एक महिला के बैंक खाते से 1.47 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता हनुमान नगर निवासी हिमाद्री शर्मा ने शनिवार को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 जनवरी को उनके मोबाइल पर फोन आया और बताया कि अमेजन के सेल्स एंड प्रमोशन टीम से बोलना बताया।

ऑनलाइन ऑर्डर की जानकारी देकर बताया कि 15 मिनट तक फोन चालू रखना है। डेल कंपनी का लेपटॉप के लिए जीएसटी इन-आर के लिए 9999 रुपए की पेय करने की बात कही। इस तरह से ठगों ने पीड़िता को अलग-अलग समय पर फोन करके खाते से 1.47 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कॉल डिटेल व ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि आए दिन सायबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी की जा रही है। ऐसे में हमें भी इसे लेकर सावधानी रखनी होगी, जिससे ठगी की घटनाओं से बचा जा सके।