कोटा : अब कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर होने लगी ठगी, आमजन रहें अलर्ट

कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हुए हैं और लोगों से पैसा ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं। सीएमएचओ ने इसे लेकर आमजन से अलर्ट रहने को कहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि ऐसी कुछ वेबसाइट्स के बारे में पता लगा है, जो लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं, इनके बारे में हमारी टीम जरूरी जानकारियां जुटा रही हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन के नाम पर किसी के बहकावे में नहीं आएं। सबसे पहली बात अब तक कोविड टीकाकरण का कोई पैसा नहीं लिया जाता। जब भी आपका नंबर आएगा, आपके मोबाइल पर स्वत: मैसेज आ जाएगा। इसलिए किसी से यह भी पूछने की जरूरत नहीं है कि हमें टीका कब लगेगा।