सीकर : इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, खाते से निकले 4.19 लाख रुपए

जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। सीकर में इससे जुड़ा एक मामला और सामने आया जहां इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया और पीड़ित के खाते से 4.19 लाख रुपए निकाल लिए है। पीड़ित के पास रुपए निकालने का मैसेज आया तो वह बैंक पहुंचा। बैंक ने ठगी होने की जानकारी देते हुए थाने जाने को कहा। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा।

उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि सीकर के रहने वाले रामेश्वरलाल पिलानियां ने ट्रेन का टिकट बुक पेटीएम से कराया था। किसी कारण से उसको कैंसिल कराना पड़ा। इसके लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर के नंबर लिए। उस नंबरों से बात कर पूरी डिटेल बताई और पेटीएम रिफंड के लिए पेटीएम नंबर दिए। इसके बाद रामेश्वरलाल के SBI बैंक खाते से 4 लाख 19 हजार 441 रुपए निकाल लिए। लाख 19 हजार रुपए निकल गए। अब पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है।