हरियाणा : बैंक की मैसेज सर्विस शुरू करवाना पड़ा महंगा, खाते से निकल गए 2.06 लाख रूपये

साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जहां शातिरों द्वारा लोगों की जमापूंजी पर सेंध लगाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं हरियाणा के हिसार जिले में सातरोड खास गांव से जहां एक युवक को बैंक की मैसेज सर्विस शुरू करवाना भारी पड़ गया और उसके खाते से 2.06 लाख रूपये निकाल लिए गए। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सातरोड निवासी सुनील ने इस सुविधा को शुरू करवाने के लिए बैंक की बजाय इंटरनेट का यूज किया और वह साइबर हैकर्स के जाल में फंस गया। बैंक के मैसेज शुरू होने की बजाय उसके खाते से 2 लाख 6 हजार रुपए हैकर्स ने उड़ा लिए।

सुनील ने बताया कि उसके PNB खाते के मैसेज नहीं आ रहे थे। मैसेज शुरू करवाने के लिए उसने गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करके बात की। सामने वाले शख्स ने उससे कहा कि आपके डेबिट कार्ड में कुछ दिक्कत है, इस कारण से मैसेज नहीं आ रहे हैं। आपके व्हाट्सऐप नंबर पर बैंक का एक लिंक भेज रहे हैं। क्लिक करके अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भर दो। उसने झांसे में आकर लिंक खोलकर उसमें डिटेल भर दी। इसके बाद उसके खाते से 1.90 हजार और 16 हजार रुपए दो बार की ट्रांजेक्शन में कट गए। जब दोबारा उसने नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद मिला।