गोरखपुर : लड़की की फेक प्रोफाइल से की जा रही अश्लील चैट, फिर ब्लेकमेल कर मांग रहे पैसे

बढ़ते साइबर अपराध चिंता का कारण बन रहे हैं. इसके लिए कई तरीके आजमाए जा रहे हैं। इसमें अब साइबर अपराधी लोगों को फंसाने और रुपये वसूलने के लिए सोशल मीडिया पर किसी लड़की की फेक प्रोफाइल के माध्यम से दोस्ती कर रहे हैं। ये चैट के दौरान अश्लील बातों पर उतर आते हैं, इसके बाद अश्लील वीडियो भेजकर लाइव चैट की पेशकश की जा रही है। फिर क्या, चक्कर में फंसे लोगों की हरकत को कैमरों में कैद कर वे ना सिर्फ वसूली कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय तक ब्लैकमेल कर रहे हैं।

इस चक्कर में फंसकर कई लोग रुपये गंवाने के बाद अब अपनी इज्जत बचाने की गुहार लेकर साइबर थाने पहुंच रहे हैं। गलती भी ऐसी की है कि तहरीर में लिखने और उसे बताने में भी शर्म महसूस कर रहे हैं। तहरीर देने के साथ की निवेदन कर रहे हैं कि उनका नाम जगजाहिर न हो। ऐसे कई मामले साइबर थाने में आ चुके हैं। इनमें एक युवा अधिवक्ता और पशु विभाग के एक कर्मचारी भी हैं।

जानकारी के मुताबिक, लड़कियों के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर जालसाज दोस्ती की रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। दोस्ती होते ही मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो जा रही है। अश्लील बातों में जो फंसा फिर उसका मोबाइल नंबर हासिल कर रहे हैं। व्हाट्सएप नंबर पर बातचीत के दौरान ही एक वीडियो भेजा जा रहा है। अश्लील वीडियो को देखने के बाद फिर लड़की की आवाज में लाइव चैट का ऑफर आ रहा है। इस बहकावे में लोग वीडियो कॉल कर रहे हैं।