कोहरे के कारण हुआ अजमेर-कोटा मार्ग पर जानलेवा हादसा, ट्रेलर से भिडंत में क्रूजर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 1 की मौत, 11 घायल

प्रदेश में आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला जहां कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। कोहरे के कारण हुआ अजमेर-कोटा मार्ग पर एक जानलेव हादसा देखने को मिला। केकड़ी तहसील में काेहडा-पारा के बीच क्रूजर वाहन व ट्रेलर में भीषण भिडंत हुई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को केकड़ी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया और शव को मॉच्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ट्रेलर सावर से मार्बल लेकर आ रहा था, वहीं क्रूजर में सवार यात्री जोधपुर के एक गांव में शोक में शामिल होकर मध्यप्रदेश लौट रहे थे।

केकड़ी थाने के एएसआई प्रभुलाल मीणा ने बताया कि जोधपुर के झालामंड गांव में अपने रिश्तेदार की मौत के शोक में शामिल होकर एक ही परिवार व रिश्तेदार के लोग अपने श्योपुर मध्यप्रदेश जा रहे थे। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहडा-पारा के बीच दोनों वाहन भिड़ गए। ट्रेलर में मार्बल लदा था और टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर में लदा मार्बल का ब्लॉक भी नीचे गिर गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में सरवानिया श्योपुर मध्यप्रदेश निवासी हरि पुत्र कालू बंजारा (65) की मौत हो गई।