एक तरफ आलोचना दूसरी तरफ कोरोना से निपटने के लिए चीन की कॉपी कर रहे ट्रंप!

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को इन सबका जिम्मेदार बताते हुए जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। कोरोना को 'चीनी वायरस' कहकर संबोधित करने वाले ट्रंप ने रविवार को फिर आरोप लगाया कि चीन वायरस से जुड़ी अहम जानकारी साझा करने की जगह उसे रहस्य की तरह छिपा कर रखने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि अगर बीजिंग ने इस खतरे के बारे में पहले ही चेतावनी दे दी होती तो अमेरिका और पूरा विश्व इसके लिए ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार होता। उधर न्यूयॉर्क में चीन की ही तरह अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू हो गयी हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि उनका प्रशासन अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए संभावित स्थानों की तलाश कर रहा है। न्यूयॉर्क में हवाई यातायात नियंत्रण के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से शहर आने वाली उड़ानों को आंशिक रूप से रोका गया था। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 11,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और शनिवार देर रात तक इस बीमारी ने 60 लोगों की जान ले ली। कोलंबिया विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के प्रमुख ने जल्द ही अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने को लेकर आगाह किया है।

कुओमो ने कहा कि राज्य के अस्पतालों की क्षमता को मौजूदा करीब 50,000 से बढ़ाकर 75,000 करने का लक्ष्य है। अब तक करीब 16,000 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। गवर्नर ने कहा कि राज्य उन संभावित स्थानों की तलाश कर रहा है, जहां अस्थायी अस्पताल बनाए जा सकते हैं। इन अस्पतालों का निर्माण 'आर्मी कोर ऑफ इंजीनियरिंग' करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी किया जा सकता है, वह सब कुछ किया जा रहा है। कुओमो ने कहा कि राज्य अस्पतालों में मास्कों की आपूर्ति भी कर रहा है। इसके अलावा राज्य को वेंटिलेटर की भी जरूरत है। उन्होंने बताया कि छह हजार वेंटिलेटर खरीद कर अधिक प्रभावित इलाकों में भेजे जा रहे हैं। साथ में यह भी देखा जा रहा है कि क्या एक वेंटिलेटर, कई मरीजों को लगाया जा सकता है?