पति से अलग होने पर अक्सर मां देती थी ताने, गुस्से में बेटी ने उठाया ये कदम

उत्तरी दिल्ली के हरि नगर से दिल्ली पुलिस ने एक 47 वर्षीय महिला को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक नीरू बग्गा एक पावर डिस्काम कंपनी में सहायक अधिकारी के रूप में काम करती थीं। रविवार को वह अपने घर खजानबस्ती मायापुरी में मृत मिलीं। आरोपी नीरू बग्गा (47) अपनी मां संतोष बग्गा (81) के साथ हरि नगर में रहती थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीरू बग्गा को उसकी मां पति से अलग होने पर अक्सर ताने देती थी। कई बार उसे दोबारा शादी करने के लिए कहती थी। इसी बात को लेकर शनिवार को मां-बेटी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि नीरू ने लोहे की रॉड मारकर मां को घायल कर दिया और फरार हो गई। घर में ज्यादा देर तक पड़े रहने से संतोष के सिर से ज्यादा खून बह गया। इससे संतोष की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पर महिला के घर पहुंची टीम ने महिला को खून से लथपथ पाया। पुलिस उसे अस्पलात ले जाती लेकिन उससे पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिऱफ्तार कर लिया है।