दिनेश कार्तिक के अलावा इन खिलाडियों ने भी आखिरी बॉल पर छक्का लगा जिताया अपनी टीम को

हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदाहास ट्रोफी खेली गई। जिसके फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपनी टीम की जीत दर्ज कराई। इसके लिए दिनेश कार्तिक को कई दिग्गजों ने बधाई दी। दिनेश कार्तिक ने देश के दर्शकों में अपने लिए सम्मान ओर बढ़ा लिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी खिलाडी ने गेम की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें आखिरी बॉल पर छक्का लगा जिताया अपनी टीम को। आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में।

* जावेद मियादांद

ऑस्ट्रलेशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच18 अप्रैल, 1986 को वनडे मैच खेला गया। मैच की आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और उसका सिर्फ 1 विकेट बाकी था। शारजाह में खेले गए इस मैच में जावेद मियादाद ने चेतन चौहान को छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी। जब भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की बात होती है इस मैच को याद किया जाता है।

* मॉर्गन

22 दिसंबर 2012 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में इयॉन मॉर्गन ने अपनी टीम को जीत दिलायी थी। इंग्लैंड को आखिरी गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी। अशोक डिंडा की गेंद पर मॉर्गन ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/8 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने 181/4 रन बनाकर मैच जीत लिया।

* नेथन मैकलम

2013 में न्यू जीलैंड के नेथन मैकलम ने रंगना हेराथ की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर न्यू जीलैंड को जीत दिलाई थी। हालांकि, कीवी टीम को आखिरी बॉल पर सिर्फ 1 रन चाहिए थे। नाथन ने इस मैच में 9 गेंदों में 32 रन ठोक दिए थे।

* शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल भी इस कारनामे को दोहरा चुके हैं। उन्होंने 2008 में श्री लंका के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में यह कारनामा किया था। मैच की अंतिम बॉल पर वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। चंद्रपॉल ने चमिंडा वास को छक्का लगाकर मैच वेस्ट इंडीज की झोली में डाल दिया था।

* लांस क्लूजनर

26 मार्च, 1999 को न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच नेपियर में खेला गया। इस मैच में अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों की जरूरत थी। पहली 5 गेंदों में लांस क्लूजनर और मार्क बाउचर ने बड़ी मुश्किल से 5 रन बनाए। अब अंतिम बॉल पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। अंतिम गेंद पर क्लूजनर ने डिऑन नाश को छक्का जड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी।

* ब्रेंडन टेलर

2006 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच एक ऐसा ही ODI खेला गया। मैच के ओवर में जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 3 गेंदों में 16 रनों की दरकार थी। ओवर मुर्तजा फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर टेलर ने चौका जड़ दिया। 5वीं गेंद पर टेलर ने छक्का लगाया। अब अंतिम गेंद पर 6 रनों की दरकार थी। मैच के हीरो रहे ब्रेंडन टेलर ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर जिम्बाब्वे को जीत दिला दी।