जयपुर : कलेक्टर ने किया धार्मिक स्थलों को बंद करने का आग्रह, नहीं बन पाई धर्म गुरुओं से सहमति

कोरोना लगातार अपने संक्रमण का फैलाव कर रहा हैं जिसका कारण कई चीजें बन रही हैं। राजधानी जयपुर में आज मंगलवार को रिकॉर्ड 989 केस मिले हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी जयपुर में संक्रमित केसों की संख्या 900 के पार रही थी। ऐसे में लोगों की समझदारी और प्रशासन की सख्ती बहुत जरूरी हो गई हैं। इन जयपुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को शहर के तमाम धर्म गुरुओं की बैठक बुलाकर उनसे 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों को बंद करने का आग्रह किया, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।

अधिकतर धर्मगुरु धार्मिक स्थलों को बंद करने के पक्ष में नजर नहीं आए। कुछ प्रशासन के सहयोग करने की बात कहते रहे तो कुछ धर्मगुरुओं ने एक सिस्टम बनाकर धर्मिक स्थलों को खुले रखने की बात कही। धर्मगुरुओं का कहना है कि एक निश्चित गाइडलाइन धार्मिक स्थलों के लिए जारी कर दी जाए, जिसमें प्रतिदिन आने वाले भक्तों की संख्या भी शामिल हो।

राजस्थान में कोरोना

आज मंगलवार को कोरोना के 5,528 नए केस मिले हैं। राजस्थान में कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं और अप्रैल में लगातार यह तीसरा दिन है जब संक्रमितों की संख्या 5 हजार को पार गई। 28 लोगों की मौत भी हो गई। यह अब तक एक दिन में हुई मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। राजस्थान में आज कोरोना के 59,209 सैंपल लिए, जिसमें से हर 11वां सैंपल पॉजिटिव आया है। राज्य में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार 92 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2979 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से अब तक कुल 3 लाख 31 हजार 423 मरीज ठीक हो चुके हैं।