रूस में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में 1158 लोगों की हुई मौत

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले देश रूस में फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। रूस में बीते 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए। ये बीते साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। देश की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के मुताबिक, बीते एक दिन में 40 हजार 993 नए मरीज मिले और 1,158 मरीजों की मौत भी हुई। रूस में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 238,538 हो गई, जो कि यूरोप में अब तक सबसे ज्यादा है।

बीते गुरुवार को ही मॉस्को ने गैर-जरूरी सेवाओं पर 11 दिनों का प्रतिबंध लगाया था।

14.6 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 85.1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कार्य बल सिर्फ कोरोना वायरस से सीधे होने वाली मौतों की गिनती करता है, जबकि राज्य सांख्यिकीय सेवा रियोस्टैट कोविड-19 मौत की गिनती व्यापक मानदंडों के तहत करता है। इसके आंकड़े और बड़ी संख्या बताते हैं। पूरे यूरोप में रूस ही कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

रियोस्टैट के अनुसार सितंबर तक रूस में कोरोना से 4,61,000 लोगों की मौत हुई है, जो कि कार्य बल के आंकड़े से करीब दोगुना है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच गैर कार्य-अवधि के आदेश दिए, जिसके दौरान ज्यादातर सरकारी एजेंसियां और निजी कार्यालय बंद रहेंगे।