दिल्ली / फिर बंद हो सकती है जामा मस्जिद, शाही इमाम ने बताई ये वजह

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जामा मस्जिद को एक बार फिर बंद किया जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बुधवार को दी। बताया जा रहा है कि यह कदम तब उठाया गया है जब शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।

बुखारी ने कहा, ' अमानुल्ला संक्रमित पाए गए थे और तीन जून को उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली।'

शाही इमाम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर फिर से ऐतिहासिक मस्जिद को बंद करने पर लोगों की राय मांगी गई है।

उन्होंने कहा, 'लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए जामा मस्जिद बंद करने पर अपनी राय दे रहे हैं। हम एक या दो दिन में लोगों के लिए इसे फिर से बंद कर सकते हैं और ‘नमाज’ पढ़ने के लोगों की संख्या को सीमित कर सकते हैं।' बुखारी ने कहा, 'मैंने अन्य छोटी मस्जिदों से भी लोगों से घरों में रहने और मस्जिदों के बजाय घर में ही ‘नमाज’ अदा करने की अपील करने के लिए कहा है। ऐसे वक्त में मस्जिदों में जाना सही नहीं है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले चरम पर हैं। जबकि हमने लॉकडाउन के कारण रमजान के दौरान और ईद पर भी ऐसा नहीं किया था।'

बता दे, सरकार के ‘अन लॉक-1’ के तहत रियायतें दिए जाने के साथ ही दो महीने से अधिक समय बाद 8 जून को जामा मस्जिद को खोला गया था।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां 24 घंटे में संक्रमण के 1 हजार 366 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस का आंकड़ा 30 हजार को पार कर चुका है। दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार सुबह ये आंकड़े जारी किए गए। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोज 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं। मंगलवार रात 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब दिल्ली में कुल कोरोना केस की संख्या 31 हजार 309 है। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई और मरने वालों का आंकड़ा इसी के साथ 905 पहुंच गया। वहीं, 504 लोगों के ठीक हो जाने से कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 11 हजार 861 हो गई है। अब दिल्ली में 18 हजार से अधिक एक्टिव मामले हैं।