तमिलनाडु / कोरोना से डीएमके के सबसे पॉवरफुल MLA की हुई मौत, स्टालिन ने लिखी भावुक चिट्ठी

कोरोना वायरस की वजह से बुधवार सुबह डीएमके के एक पॉवरफुल विधायक की मौत हो गई है। डीएमके विधायक जे अंबाझहगन (J Anbazhagan) कोरोना पॉजिटिव थे और बीते 2 जून से अस्पताल में एडमिट थे। उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

3 जून को वेंटिलेटर पर रखा गया था

अस्पातल की और से जारी बयान में कहा गया है कि डीएमके विधायक जे अंबाझहगन 2 जून को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी। 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आ रहा था लेकिन अचानक से 7 जून को उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। जिसके बाद आज बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

स्टालिन ने लिखी इमोशनल चिट्ठी

डीएमके विधायक जे अंबाझहगन की मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने गहरा शोक व्यक्त किया और एक भावुक चिट्ठी लिखी। स्टालिन ने उन्हें भाई कहते हुए संबोधित किया और कहा कि कोरोना संकट के दौरान अंबाझहगन ने कड़ी मेहनत की। खास तौर पर महामारी के समय लोगों तक डीएमके के अभियानों को लेकर गए। दुर्भाग्यवश वह भी कोरोना संक्रमित हो गए। एमके स्टालिन ने जे अंबाझहगन के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता थे और कालिंजर के समय से उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों को याद दिलाया। डीएमके ने जे अंबाझहगन के बलिदान को सलाम किया है और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पालनीसामी ने भी डीएमके विधायक जे अंबाझहगन के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज डीएमके विधायक और एक शक्तिशाली नेता की मौत हुई है। मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं।