फ्रांस में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 833 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) का कहर फ्रांस में जारी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते फ्रांस में 17 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। हालांकि, अभी महामारी के संक्रमण का आंकड़ा थमता दिखाई नहीं दे रहा है। फ्रांस ने अब हर रोज अस्पतालों के साथ नर्सिंग होम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी करना शुरू कर दिया है। पहले केवल अस्पतालों में दैनिक हिसाब से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया जाता था। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस में 24 घंटों के भीतर 833 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। महामारी की शुरुआत के बाद दैनिक मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यूरोपीय देशों में इटली और स्पेन के बाद सबसे ज़्यादा असर फ्रांस में ही दिख रहा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 8,911 तक पहुंच गई। यहां संक्रमित लोगों की गिनती 74,390 है।

वेरन ने बताया कि कोरोना वायरस से मौतों के नए आंकड़ों में 605 मरीज अस्पताल में रजिस्टर्ड थे। उन्होंने कहा कि अभी यह समाप्त नहीं हुआ है और हम इससे काफी दूर हैं। रास्ता काफी लंबा है और जो आंकड़े मैंने जारी किए हैं वह यह दिखा भी रहे हैं। उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में तकरीबन 478 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ताजा आंकड़ों के आधार पर उम्मीद जताई कि देश जल्दी ही इस घातक महामारी से निजात पा लेगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जल्दी ही कोरोना की जांच का एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

इटली में अब तक 16,523 मौतें

इटली में उम्मीद की जा रही थी कि मरने वालों की संख्या कम होगी, लेकिन सोमवार को यहां रविवार की तुलना में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। सोमवार को इटली में कोरोना वायरस से 636 लोगों की मौत हुई है। जबकि रविवार को इसकी चपेट में 525 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही इटली में अब तक इस महामारी से 16,523 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में अब तक 13,341 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। यहां इस वायरस से 1,36,675 लोग संक्रमित हो चुके है।