अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में गईं 1200 जान, 9,626 पहुंचा मौत का आंकड़ा

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) का कहर दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित लोगों की बात करे तो ये आंकड़ा 12,73,990 हो गया है, वहीं, इस वायरस से 69,444 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है। इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा दुनिया के का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका आया है, यहां तीन लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है और 9,626 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से यहां 1200 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कहर के कारण सबकुछ ठप पड़ गया है। यहां सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क शहर और स्टेट ही है, जहां पर अमेरिका के कुल केस की आधी संख्या है। न्यूयॉर्क में अबतक कोरोना वायरस के 1 लाख 20 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 4 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने भी आशंका जताई है कि उनके स्टेट में अभी हालात और बदतर हो सकते हैं।

कहीं फल-सब्जियों से तो घर नहीं आ रहा कोरोना? यहां जानें इसकी सच्चाई
नई स्टडी में हुआ खुलासा, हवा में भी मौजूद हो सकता है कोरोना वायरस!
अच्छी खबर: बन गई कोरोना की वैक्सीन, नाम रखा 'पिटगोवैक'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए 30 दिन के लिए नो वर्क ऑर्डर को बढ़ा दिया है। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक घर में रहने की अपील की गई है, किसी सार्वजनिक जगह या घर से बाहर ना जाने को कहा गया है। हालांकि, अमेरिका में पूर्ण तरह से लॉकडाउन नहीं किया गया है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है।

कोरोनाकाल में ये 5 आदतें हैं खतरनाक, संक्रमण को बढ़ाने में मददगार
घर बैठकर ही दी जा सकती हैं कोरोना को मात, रखें इन बातों का ध्यान


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगले दो हफ्तों देश के लिए बेहद मुश्किल भरे हैं। आने वाले दिनों में सैकड़ों जान जाएंगी। इस मुश्किल घड़ी में वे बड़ी संख्या में सेना और चिकित्साकर्मियों को तैनात कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा- ईस्टर त्योहार को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग में वे थोड़ी ढील देना चाहते हैं। उन्होंने कोरोनो वायरस को लेकर विस्कॉन्सिन और नेब्रास्का के लिए आपदा घोषणाओं को मंजूरी दे दी है। ट्रम्प की यह 40वीं और 41वीं घोषणा है, जो उन्होंने कोरोनो वायरस से निपटने के लिए की है।

कोरोना वायरस की 'मृत्यु दर' का हुआ खुलासा, नई स्टडी में सामने आए आंकड़े
खांसी या छींक से 23 से 27 फुट तक जा सकता है कोरोना वायरस : वैज्ञानिक

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के मसले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी, इस दौरान दोनों नेताओं ने इस महामारी से निपटने की रणनीति पर चर्चा की थी। साथ ही ट्रंप ने कुछ दवाईयों को लेकर भारत की मदद भी मांगी थी, जिसपर उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से मदद का आश्वासन दिया गया।

अमेरिका के अलावा कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर स्पेन और इटली में है। स्पेन में जहां अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा 130,759 इन्फेक्शन के मामले हैं, वहीं अब तक कुल 12,418 मौतें हो चुकी हैं। इटली में 124,632 लोग कोरोना की चपेट में हैं और अब तक सबसे ज्यादा 15,362 लोग मारे जा चुके हैं।