पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,700 के करीब, पंजाब प्रांत में सबसे ज्‍यादा संक्रमित

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रही है। वहां, ये आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है। पाकिस्‍तान की नेशनल हेल्थ सर्विसेज के मुताबिक, कोविड-19 ने अब तक 40 लोगों की जान ले ली है, जबकि 130 मरीज ठीक हो चुके हैं। पाकिस्‍तान का पंजाब प्रांत देश में कोरोना वायरस का हॉट-स्‍पॉट बन गया है। यहां रिकॉर्ड 1072 मामले सामने आए हैं। यहां, सिंध में 839, खेबर पख्‍तून में 343, बलूचिस्‍तान में 175, गिलगिट-बाटिस्‍तान में 193, इस्‍लामाबाद में 75 और पाक अधिकृत कश्‍मीर में 11 केस हैं। विश्व बैंक ने शुक्रवार को नोवेल कोरोन वायरस के प्रभाव से निपटने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को सहायता के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी यकीन से नहीं कह सकता है कि कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने तय किया है कि इस साल के दौरान निर्माण क्षेत्र में निवेश करने वालों से उनकी आय के स्रोत के बारे में नहीं पूछा जाएगा।'

उन्होंने निर्माण क्षेत्र के आधार पर एक निश्चित कर व्यवस्था की घोषणा की और अपने 'नया पाकिस्तान हाउसिंग' परियोजना में निवेश के लिए 90% कर कटौती की पेशकश की। परियोजना का मकसद गरीबों के लिए घर बनाना है।