बढ़ता कोरोना संक्रमण! कनाडा ने भारत-पाकिस्तान से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कनाडा ने दोनों मुल्कों से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। यह बैन 30 दिनों तक लागू रहेगा। कनाडा के ट्रांसपोर्ट मंत्री उमर अलघबरा ने कहा कि इस बैन की शुरुआत गुरुवार देर रात से हो जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री पैटी हज्दू ने कहा कि फ्लाइट्स के जरिए भारत से कनाडा पहुंचने वाले आधे लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारत से आने वाली फ्लाइट्स देश के हवाई यातायात का लगभग पांचवां हिस्सा होती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट्स के जरिए कनाडा पहुंचने वाले लोगों के पॉजिटिव होने की संख्या भी अधिक है। हज्दू ने कहा कि इसे ध्यान में रखते फ्लाइट्स को बैन करना सही लगता है। इसी बीच हमारे वैज्ञानिक और शोधकर्ता नए वेरिएंट को समझने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और हर दिन संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी वायरस की तीसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए।

कनाडा में 10 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते हैं। वहीं, एक लाख कनाडाई ऐसे हैं, जिनका ताल्लुक पाकिस्तान से है। दूसरी ओर कनाडा और ब्राजील के बीच सीधी उड़ान सेवा नहीं है, जहां वायरस ने आतंक मचाया हुआ है। हाल के दिनों में कनाडा में तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संक्रामक वेरिएंट और सही कदम नहीं उठाने की वजह से देश के सबसे बड़े प्रांत ओंटारियो में संक्रमण की तीसरी लहर देखने को मिल रही है।