UP News: कोरोना को लेकर योगी सरकार अलर्ट, जारी किए दिशा निर्देश

चीन में Covid-19 Omicron के सब वेरिएंट बीएफ-7 के बढ़ते कहर और भारत में इस वैरिएंट से संक्रमित मिले 4 मरीजों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस के लक्षण के मरीजों की जांच तत्काल प्रभाव से करने और उन्हें तुरंत आइसोलेट करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों में पीपीई किट व्यवस्था करने और मास्क के अनिवार्य करने के लिए भी कहा गया है। लखनऊ के एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। संक्रमण प्रभावित देशों से यहां पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लखनऊ के अलावा कानपुर, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, अमेठी, पीलीभीत और आगरा जैसे जिलों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अस्पतालों में जांच इलाज की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भी कहा गया है। चिकित्सकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करने के आदेश दिए गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से हर एक जिले में क्या व्यवस्था की गई है।

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ में कोरोना के 2 केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए और अस्पतालों में जांच इलाज की उचित व्यवस्था हो, इस एडवाइजरी के अनुसार सारे दिशा-निर्देश अस्पतालों को दिए जा चुके हैं।

झांसी

झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जांच टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर को भी दुरुस्त कर लिया गया है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत सभी सीएचसी और पीएचसी पर बेड भी आरक्षित रखे गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि मास्क जरूर लगाएं।

अमेठी

वहीं अमेठी के नोडल अधिकारी डॉराम प्रसाद ने बताया कि अस्पतालों में 200 से ज्यादा बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। हालाकि, जिले में अभी कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। कानपुर के जिलाधिकारी ने बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर रैंडम सैंपलिंग लेने के भी आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की रैपिड टेस्टिंग भी की जाएगी।

मुरादाबाद


उधर मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को सभी जगहों पर सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया। इसके साथ ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी कहा गया है।

सहारनपुर में कोविड-19 सेंटर्स का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है। पीलीभीत में भी चिकित्सकों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है।

विदेशी पर्यटकों पर होगी नजर

ताज नगरी आगरा और मथुरा में हर साल 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी के बीच विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। ऐसे में इन दोनों ही जिलों के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और होटल से लेकर मंदिर परिसर और ताज महल के प्रवेश द्वार तक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरंत उन्हें आइसोलेट किया जाएगा।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी, हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हमने कोविड महामारी का मैनेजमेंट किया है। 220 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाई गई हैं। 90% आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तुरंत शरू कर दिया जाए।