कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रंप की ‘सलाह’ मानना भारी पड़ा कपल को, एक की हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपयोग कर रहे है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सलाह मानना एक कपल के लिए भारी पड़ गया। कोरोना वायरस से बचने के चक्कर में उसकी जान चली गई। दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रंप ने जिस दवाई का नाम लिया था, उससे मिलता जुलता एक गलत केमिकल पति-पत्नी ने पी लिया। इसकी वजह से पति की मौत हो गई और पत्नी अभी भी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कपल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मछली के टैंक को साफ करने वाला केमिकल पी लिया। जानकारी के मुताबिक 60 साल की उम्र के आसपास के उस कपल ने क्लोरोक्वीन फॉस्फेट नाम का एक केमिकल पी लिया था। इस केमिकल का इस्तेमाल मछली के टैंक की सफाई में होता है। केमिकल उस कपल के घर में मौजूद था। पति-पत्नी ने सोचा कि ये वही केमिकल है, जिसका जिक्र बड़ी मजबूती से डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए किया था। केमिकल पीने के 30 मिनट के भीतर पति-पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पति की मौत हो गई और पत्नी की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

इस घटना के बाद अमेरिका में एरिजोना की स्वयंसेवी संस्था बैनर हेल्थ इसे एक उदाहरण की तरह पेशकर अमेरिकी लोगों को सचेत कर रही है कि कोरोना वायरस का खुद के मुताबिक इलाज करना कितना जानलेवा साबित हो सकता है। संस्था लोगों को घरेलू चीजों से कोरोना वायरस के इलाज के प्रति जागरुक कर रही है।