कोरोना के चलते फ्रांस को फिर करना पड़ रहा देशव्यापी कर्फ्यू का सामना

कोरोना के बढ़ते मामले अभी भी कई देशों की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी के चलते अब फ्रांस को फिर से देशव्यापी कर्फ्यू का सामना करना पड़ रहा हैं।फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 26,784 मरीज सामने आए। फ्रांस में मरीजों के मिलने का नया आंकड़ा पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 नवंबर को देश में 28,393 केस मिले थे। बुधवार को यहां 310 मौतें भी दर्ज की गई।

सरकार के प्रवक्ता गैब्रिएल अट्टल ने बताया, कि पहले प्रयोग के तौर पर लगाए कर्फ्यू के अच्छे नतीजे आने के बाद इसे अब अगले आदेश तक लागू किया जा रहा है। साथ ही फ्रांस से आन के लिए गैर यूरोपीय यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर हुए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। यहं पहुंचने के बाद उन्हें सात दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद दोबारा टेस्ट किया जाएगा।

वर्ल्डोमीटरडॉटइन्फो के मुताबिक, दुनिया में अब तक नौ करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत ये है कि इनमें सात करोड़ 157 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मौतों की संख्या अब 20 लाख 86 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 2.53 करोड़ मरीजों का इलाज चल रहा है।