मुंबई में खुला देश का पहला 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स, रोजाना होंगे 60 शो, 6 हजार लोग देख सकेंगे फिल्म

देश का पहला 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स मुंबई में गुरुवार को खुल गया है। इस मल्टीप्लेक्स में एक समय में एक साथ 1586 लोग 6 अलग-अलग एक्सपेरिमेंटल सिनेमा का लुत्फ उठा सकेंगे। आइनॉक्स ग्रुप के निदेशक ने कहा- मल्टीप्लेक्स 60 हजार वर्ग फीट में बना है। यहां स्क्रीनएक्स मल्टी प्रोजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इससे दर्शक 270 डिग्री पैनोरोमिक दृश्य देख सकेंगे।स्क्रीनएक्स में दर्शक अपने सामने की स्क्रीन के साथ-साथ दाएं-बाएं की स्क्रीन पर भी फिल्म देख सकते हैं। इस मल्टीप्लेक्स में रोजाना 60 शो होंगे और करीब 6 हजार लोग फिल्म देख सकेंगे। इस मल्टीप्लेक्स में यह खासियत है कि यहां की सीट पर लगी बटन दबाकर लोग अपना मनपसंद फास्ट फूड ऑर्डर कर मंगा सकते हैं।