अलवर : पुलिस ने किया महंगी बाइकों की चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार, बेचते थे सस्ते में

पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो हरियाणा और राजस्थान से महंगी बाइकों की चोरी करते थे और उन्हें सस्ते में बेच देते थे। इनके कब्जे से चोरी की तीन महंगी बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले उन स्थानों की रैकी करते हैं। जहां पावर एवं महंगी बाइकों के मालिक अपनी बाइकों को खड़ा करते हैं। जैसे ही वाहन चालक व मालिक बाइक खड़ी करने के बाद अपने कार्य में व्यस्त होता है। आरोपी मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते हैं और गिरोह के मुख्य लोगों को सस्ते दामों में बेच देते हैं।

पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह उर्फ सुक्खा उर्फ डीसी राय सिख उम्र 22 साल एवं गुरमीत सिंह उर्फ काली पुत्र पूरन सिंह उम्र 20 साल निवासी गढतेस्की पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सगे भाई हैं। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के अनुसार दोनों आरोपी बाइक चोरी के आदतन अपराधी हैं तथा लंबे समय से हरियाणा एवं राजस्थान के गांव-शहरों से महंगी पावर बाइकों की चोरी करते आ रहे हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2021 में कस्बे से चोरी गई मोटरसाइकिल की सूचना पर एएसआई बंसीलाल, डीएसटी टीम एएसआई कासमदी, देवकीनंदन, हरिओम, आनंद सिंह, बंशीलाल एवं कांस्टेबल कैलाश सिंह ने आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया। जिस पर दोनों आरोपी पकड़े गए एवं आरोपी के घर से एक बुलट, एक अपाचे एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की गई है।