इंदौर / कोरोना मरीजों का इलाज कर घर पहुंची नर्स, लोगों ने सम्मान में बजाई ताली

मध्य प्रदेश (Coronavirus in Madhya Pradesh) में मंगलवार देर रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3110 पर पहुंच गई। 179 की मौत हो चुकी है। कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर (Coronavirus in Indore) में अब तक 1681 संक्रमित मामले सामने आ चुके है।

वहीं, इंदौर एमटीएच कंपाउंड में रोजाना कोरोना मरीजों का इलाज कर रही एक नर्स का बुधवार सुबह सिलीकॉन सिटी में रहवासियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। लोगों द्वारा मिले सम्मान के बाद नर्स ने कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हुई। मैं सभी का दिल से धन्यवाद करती हूं।

सिलीकॉन सिटी के रहवासी आलोक शर्मा ने बताया कि उनके पास रहने वाली नर्स रश्मि जाट रोजाना रात में एमटीएच कंपाउंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने जाती हैं। सुबह घर लौटती हैं और एक कमरे में खुद को बंद कर लेती हैं। वह बच्चों से भी नहीं मिलतीं। उनके इस साहस को देखते हुए बुधवार को सभी रहवासी अपने-अपने घरों के बाहर खड़े हो गए। वे जैसे ही ड्यूटी से लौटीं तो उनके लिए सभी ने ताली बजाई और उनका सम्मान किया। किसी ने शंख बजाया तो किसी ने पुष्प वर्षा की। अपना सम्मान देख नर्स की आंखें नम हो गईं।