UP Corona Update : संक्रमण बढ़ने पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज-कोचिंग बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार न बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 30 अप्रैल तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद करने का फैसला लिया है। हालाकि, पहले से तय परीक्षा समय पर होगी और स्टाफ को जरुरी काम के लिए बुलाया जाएगा। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस आयुक्त से कहा है कि धर्मस्थालों पर पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में व्यपारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाए। मास्क लगाने को लेकर सख्ती की जाए। संक्रमित मरीज के 25 और एक से अधिक संक्रमित के 50 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जो बनाए जाएं। कंटेनमेंट जोन में लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई जाए।

सीएम ने शनिवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए ये आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने आज सुबह बलरामपुर में 300 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने के भी निर्देश लिए थे। इसी के साथ एरा मेडिकल कॉलेज और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल में बदलने के निर्देश दिए हैं।

सीएम में लखनऊ में टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइलेशेन में रखा जाए। इसके अलावा लखनऊ के साथ जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहीं टेलीमेडिसिन की सुविध शुरू करने के लिए कहा है।

वहीं कानपुर में रामा मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रोजाना कम से कम एक लाख आरटीपीसीआर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले

बता दे, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यहां,शनिवार को रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले वहीं, 48 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 12,787 नए कोरोना मरीज मिले। राजधानी लखनऊ में आज 4059 कोरोना के नए केस सामने आए है। वहीं 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। लखनऊ में अब 16 हजार 990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1 हजार 460 नए केस आए हैं यहां 2 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6 हजार 902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके पहले प्रदेश में शुक्रवार को 9 हजार 695, आठ अप्रैल को 8 हजार 490 और 11 सितंबर को 7 हजार 103 मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 76 हजार 739 हो चुकी है। लखनऊ के अस्पताओं में हालात बुरी तरह खराब हो चुके है। भर्ती करवाने वालों की लंबी कतारें लगी हुई है। उधर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है।

गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने काफी सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका की कोई लाभ नहीं हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी मैदान में उतर पड़े हैं जबकि मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।