इटली में कोरोना का कहर जारी, 48 घंटे के अंदर 717 मौत

पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से 1,69,524 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6515 लोगों की जान जा चुकी है। इटली में 349 नई मौत हुई हैं और अब यहां आकंड़ा 2 हजार से ज्यादा पहुंच गया है। बता दे, इससे पहले रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हुई थी। बता दे, चीन के बाद इटली ऐसा देश है जिसमे सबसे ज्यादा मौतें हुई है। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24,747 हो गई है।

बता दे, इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। यहां कोराना वायरस संक्रमण के करीब 1000 नये मामले आए। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब 1000 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है। उन्होंने बताया कि नौ और मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या 297 तक पहुंच गई है। हालांकि, गत सप्ताहांत के मुकाबले यह संख्या कम है क्योंकि शनिवार और रविवार के बीच 2,000 नये मामले आए थे और 100 लोगों की मौत हुई थी।