कोरोना संकट / भारत को मिलेगा 7500 करोड़ रुपए का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज, वर्ल्ड बैंक ने किया ऐलान

दुनिया में करोना वायरस से अब तक 45 लाख 25 हजार 240 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 17 लाख 3 हजार 808 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 03 हजार 372 पर पहुंच गया है। भारत की बात करे तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हजार 997 हो गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 1602, दिल्ली में 472, तमिलनाडु में 447, गुजरात में 324, मध्यप्रदेश में 253, राजस्थान में 206, बिहार में 4, बंगाल में 87, ओडिशा में 86, आंध्रप्रदेश में 68 समेत 3940 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। कुल मरने वालों का आंकड़ा 2650 के करीब जा पहुंच गया है और ठीक होने वाले लोगों की तादाद 27 हजार से ज्यादा है।

कोरोना संकट के बीच भारत को वर्ल्ड बैंक ने बड़ी राहत दी है। सरकार के कार्यक्रमों के लिए वर्ल्ड बैंक ने 1 अरब डॉलर( करीब 7500 करोड़ रुपए) के सोशल प्रोटेक्शन पैकेज यानी सामाजिक सुरक्षा पैकेज का ऐलान किया है। ससे पहले कोरोना से जंग के लिए भारत को ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का ऐलान किया था। यह रकम भारत में कोरोना से जुड़े काम के लिए चलाई जा रही भारत सरकार की योजनाओं पर खर्च की जाएगी।

विश्व बैंक के एक अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़) सामाजिक सुरक्षा पैकेज का इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस रोगियों की बेहतर जांच, कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल के उच्चीकरण और लैब को बनाने में किया जा सकता है। वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने पहले ही 25 विकासशील देशों को पैकेज देने का प्रस्ताव किया था।