कोरोना वायरस: मां ने ऑनलाइन किया अपने 13 साल के बेटे का अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया में 64000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। दुनिया के ज़्यादातर देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं और ब्रिटेन भी उससे अछूता नहीं है। ब्रिटेन में अभी तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 42 हज़ार से अधिक संक्रमित हैं। ब्रिटेन में गंभीर रूप से बीमार होने वाले लोगों में 60% 60 साल से अधिक उम्र के हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कई युवाओं की भी कोरोना से मौत होने की खबर आई है। कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खोने वाले कई लोगों को भयंकर दुख का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों को अंतिम संस्कार में भी भाग लेने की इजाजत नहीं मिल पा रही है।

कोरोना के संक्रमण के चलते ब्रिटेन में एक मां अपने बेटे का अंतिम संस्कार ऑनलाइन देखना पड़ा। कोरोना वायरस के वजह से उनके 13 साल के बेटे की मौत हो गई थी। लेकिन मां और छह भाई-बहन उसे आखिरी बार सामने से नहीं देख सके। ऐसा इसलिए कि कोरोना वायरस की वजह से इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी ने ऑनलाइन ही उसे दफनाने के लिए आखिरी विदाई दी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन के रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवाब की किंग्स कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। इस्लामिक रिवाज के अनुसार, पारंपरिक रूप से शव को विशेष प्रार्थना के लिए पहले मस्जिद में ले जाया जाता है, लेकिन सभी धार्मिक स्थल अभी बंद हैं।

फिर ऐसी हालत में इस्माइल को अस्पताल से सीधे कब्रिस्तान के लिए ले जाया गया। यहां जो भी उसके परिजन आए थे, उन्हें भी शव से दो मीटर की दूरी पर रखा गया। इस्माइल की मां सादिया और 6 बच्चे अपने उसे आखिरी बार अपनी आंखों से देखना चाहते थे। प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। दरअसल, सादिया के घर में अभी भी 2 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में रखे गए हैं। इस वजह से उन्हें बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि, जब उन्होंने बार-बार गुजारिश की तो उनके लिए अंतिम संस्कार के दौरान ऑनलाइन देखने का इंतजाम किया गया। उनकी मां ने बताया कि इस्माइल में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों के बाद उसकी मौत हो गई।

बता दे, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रविवार को महारानी राष्ट्र को संबोधित करेंगी। अपने विशेष संबोधन में वे कोरोना वायरस महामारी के दौरान आत्म अनुशासन और संकल्प का पालन करने की बात ज़ोर देंगी। इस विशेष संबोधन में महारानी एनएचएस स्टाफ़ और मौजूदा समय में घर से बाहर निकलकर काम कर रहे लोगों को धन्यवाद कहेंगी।