कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान आगे, 7 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में लगे 53.10 लाख टीके

राजस्थान में हर 13वें व्यक्ति को कोरोना का टीका लग चुका है। 7.7 करोड़ की आबादी वाले राजस्थान में अब तक 53.10 लाख टीके लग चुके हैं। राजस्थान में रिकाॅर्ड वैक्सीनेशन के पीछे बुजुर्गों की जागरुकता है। पिछले एक साल में 12% से ज्यादा 70+ बुजुर्ग संक्रमित हुए। इसलिए वे खुद ही टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। बीकानेर में 99 साल के हुकुम चंद ने शनिवार को टीका लगवाया। बुजुर्गों के उत्साह के चलते राजस्थान टीकाकरण में देश में अव्वल है। प्रदेश में अब तक 33 लाख 27 हजार 148 लाख बुजुर्ग टीका लगवा चुके हैं। किसी दूसरे राज्य में इतने बुजुर्गाें ने टीका नहीं लगवाया है।

लक्ष्य के 97% लोगों को लगे टीके

- 62,645 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए
-3,32,7148 बुजुर्गों ने टीके लगवाए
-54,54,842 अब तक लक्ष्य रखा था
-53,07,621 टीके लगे
- 97.30% लक्ष्य हासिल कर चुका है राजस्थान