Coronavirus Vaccination: भारत ने एक दिन में बनाया रिकॉर्ड, आज 75 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

देशभर में आज सोमवार (21 जून) से नई वैक्सीनेशन पॉलिसी लागू हो गई है। नई पॉलिसी के तहत अब 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए कोविन (CoWIN) पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। लोग सीधे वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। ऐसे में आज पहले दिन भारत में रिकॉर्ड लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शाम 6 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 75.44 लाख लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी, जो कि अब तक किसी भी एक दिन में दी गई वैक्सीन की संख्या से कहीं ज्यादा है। ये भी देखा गया है कि पांच भाजपा शासित राज्य- मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा इस रेस में सबसे आगे हैं जहां पर कुल संख्या में से 26 लाख खुराकें दी गईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते सात जून को ऐलान किया था कि राज्यों को टीका निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी। केंद्र 75% वैक्सीन की खरीदारी करेगा और उसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में वितरित करेगा।

आपको बता दे, भारत में टीकाकरण का पहला फेज 16 जनवरी से शुरू 30 अप्रैल तक चला था। इस फेज में केंद्र सरकार ने टीका निर्माताओं से 100% वैक्सीन की खरीद की और उन्हें राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में दिया। पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ऊपर वालों को प्राथमिकता दी गई थी। इसके बाद एक मई से दूसरे फेज में 18 से 44 उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। दूसरे फेज के अंतर्गत केंद्र टीका निर्माताओं से 50% वैक्सीन की खरीदारी की, जबकि बाकी के 50% की खरीद राज्य और निजी अस्पतालों ने प्रत्यक्ष रूप से निर्माताओं से की।