वाराणसी : मोदी के संसदीय क्षेत्र का बुरा हाल, सड़कों पर दम तोड़ रहे मरीज

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना (Corona) की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 4,14,188 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 3,915 संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई जो पुराने सभी आंकड़ों की तुलना में अधिक है। इसके बाद देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,91,598 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। यहां हालात ये हैं कि सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से भर गए हैं। अब नए मरीजों को आसानी से बेड मिलना मुश्किल हो गया है। अस्पतालों में बेड के साथ वेंटिलेटर और ऑक्सीजन का संकट भी गहराता जा रहा है।

लोग दवाइयों के लिए भी भटक रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में यहां कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हर दिन 10 से 20 होती है, लेकिन इससे उलट श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में लाशों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। घाट पर अंतिम संस्कार कराने के लिए वेटिंग लिस्ट तैयार हो रही है। शहर के अंदर के कब्रिस्तान भी फुल हो चुके हैं। अब लोग शहर के बाहरी इलाकों में शवों को दफन कर रहे हैं।

वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते अब 625 तक पहुंच गया है, जबकि 13306 लोग अब भी होम आइसोलेशन और अस्पतालों में हैं। मई के महीने में 69 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को अलग-अलग जगहों से कुल 876 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि नौ लोगों की मौत भी हुई है। गुरुवार को सबसे ज्यादा बाबतपुर एयरपोर्ट पर 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 15, बीएलडब्ल्यू परिसर में आरपीएफ बैरक समेत अन्य जगहों से कुल 20 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीएससी चोलापुर में 15 और स्वामी विवेकानंद भेलूपुर में भी जांच कराने वाले पांच के साथ ही पॉपुलर हॉस्पिटल, बीएचयू कैंपस, ककरमता, लहरतारा, मंडुआडीह, पांडेयपुर, चितईपुर सहित अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोग संक्रमित हुए हैं।

ये है प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में गुरुवार को 26 हजार 780 नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक दिन पहले यानी बुधवार को 31 हजार 165 संक्रमित मिले थे। वहीं, 357 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। 24 घंटे के भीतर यानी गुरुवार को 353 संक्रमितों की मौत हुई है। इस दौरान 28 हजार 902 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा समय में 2.59 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। बीते 6 दिन में एक्टिव केस में 50 हजार से अधिक की कमी आई है। यानी इतने मरीज ठीक हुए हैं। उत्तर प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 14,501 पहुंच चुका है। अब तक 11.51 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 30 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक थी, जब प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 केस थे। आज 6 दिन की अवधि में इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। 24 घंटे में 2,25,670 टेस्ट किए गए, इसमें 1,12,000 RT-PCR के माध्यम से हुए हैं।