UP Corona Updates: कोरोना ने यूपी में तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 15,353 मरीज, 67 लोगों की हुई मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 71,241 पहुंच गई है। जबकि 67 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में ललितपुर जिले में बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर भी शामिल है। इंजीनियर को 8 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। अब तक प्रदेश में 9,152 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में सबसे अधिक 4,444 रोगी सामने आए हैं। यहां 31 संक्रमितों की जान गई। शनिवार को प्रदेश में 12,787 मरीज मिले थे। इसके अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बांदा और बरेली में 221, गौतम बुद्ध नगर में 219 और रायबरेली में 210 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस वक्त 71,241 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,03,780 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक तीन करोड़ 67,61,069 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में शुरू से लेकर अब तक कुल 6,92,015 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं। आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। उत्तर प्रदेश में अब तक 90 लाख वैक्सीनेशन हो चुके है। वैक्सीन की वेस्टेज के लिए लगातार प्रयास जारी है, 20% वेस्टेज होने वाले जिलों को धीरे धीरे कम वेस्टेज की ओर ले रहे हैं, आज की स्थिति में यह आंकड़ा 20% से घटकर 10% से 7 और 3% पर आ गया है। कोरोना से सख्ती से निपटने के लिए जिन जिलों में 100 से अधिक केस आ रहे है,और 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, उन जिलों में नाइट कर्फ्यू के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पंचायत चुनावों में कोविड को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ाई गई है,पंचायत चुनाव शांति से निपटें, इसकी व्यवस्था भी की गई है।