कोरोना से देश को बचाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती, हनुमान चालीसा का भी किया पाठ

कोरोना के संकट से मुक्ति के लिए गुरुवार को रामनवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में लिखी श्रीराम आरती का गायन किया इसके साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर कोरोना रूपी राक्षस के आतंक से देश को बचाने की प्रार्थना की।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से रामनवमी पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम सांप्रदायिक एकता की मिसाल के रूप में देखा जाता रहा है। वरुणापार के लमही इलाके में स्थित सुभाष भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लॉकडाउन का पूरा पालन किया गया। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नैशनल सदर नाजनीन अंसारी के साथ केवल उन चार महिलाओं ने 'भए प्रगट कृपाला दीन दयाला...' गाकर आरती उतारी। आरती में शामिल सभी महिलाओं ने मास्‍क लगा रखा था। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने बताया कि तबलीगी जमात के कट्टरपंथी मौलानाओं ने पूरे देश को संकट में डालने का पाप किया है। इस पाप से प्रभु श्रीराम ही मुक्ति दिला सकते हैं। इस समय पूरे देश को राम का नाम जपना चाहिए ताकि लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और न्‍यूनतम आवश्‍यकता में अपनी पूर्ति का धैर्य प्राप्‍त हो।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश से कोरोना के 174 मामले सामने आ चुके है जिनमें से 155 सभी एक्टिव है वहीं 2 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र से पिछले दिनों पकड़े गए जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों संक्रमितों को मुरसान के सरकारी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं जिला प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री समेत तमाम जानकारियां जुटाने में लग गया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने और प्रदेश के वर्तमान हालातों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की।

योगी सरकार देगी 66 करोड़ खादी के मास्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खादी से बने तीन परतों वाले 66 करोड़ विशेष मास्क के निर्माण के आदेश जारी किए हैं। यह मास्क धोने और बार-बार प्रयोग करने योग्य होंगे। गरीबों को यह मास्क नि:शुल्क दिए जाएंगे और अन्य लोगों के लिए यह उचित मूल्यों में उपलब्ध होंगे।

आगरा जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या 45 पहुंच चुकी है। एक साथ 25 मरीजों की खबर ने हड़कंप मचा दिया है।