कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। पूरे देश से 29 मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है। वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में पांचवीं क्लास तक के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'एहतियाती उपाय के तौर पर हमारे बच्चों के बीच कोरोना वायरस ( COVID-19) के प्रसार की संभावना को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 31/3/20 तक सभी प्राइमरी स्कूलों (सरकारी/ सहायता प्राप्त/ प्राइवेट/ MCD/ NDMC)को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है।'
कोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा
कोरोना को लेकर शुरू हुई राजनीति, BJP ने बाटे 'मोदी जी बचा लो' लिखे मास्क
इंसान से जानवर में ट्रांसफर हुआ कोरोना, हांगकांग में पालतू कुत्ता हुआ शिकार