कोरोना वायरस : भारत में तीसरे पीड़‍ित शख्‍स की पुष्टि, हाल ही में चीन से लौटा

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित तीसरे शख्स की पुष्टि हुई है। यह मरीज हाल ही में चीन से लौटा है और केरल का रहने वाला है। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज को डॉक्‍टर की निगरानी में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। केरल की हेल्‍थ मिनिस्‍टर केके शैलजा ने बताया कि मरीज का कांजनगाड जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की हालत स्थिर है। उन्‍होंने बताया कि मरीज हाल ही में वुहान से लौटा था। कोरोना वायरस के केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्‍य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

दुनिया में दहशत की वजह बने कोरोना वायरस से भारत में पीड़ित तीसरे शख्स की पुष्टि हुई है। यह मरीज केरल का है और हाल ही में चीन के वुहान शहर से लौटा था। करॉना से पीड़‍ित मरीज को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्‍टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। इस बीच कोरोना वायरस के केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्‍य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कर्नाटक में भी कोरोना वायरस की जांच जारी है। कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक अब तक राज्‍य में 29 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सभी न‍िगेटिव पाए गए हैं।

सतर्कता के ल‍िहाज से कर्नाटक के मेंगलुरु, कोडागू, चामराजनगर और मैसूर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कर्नाटक सरकार के मुताबिक अब तक 51 यात्री कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आए हैं और उनमें से 46 को उनके घरों में अलग-थलग रखा गया है। चार लोगों ने देश छोड़ द‍िया है और एक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि एयर इंडिया का विमान शनिवार को 324 और रविवार को 330 भारतियों को चीन से दिल्ली लाया है। इन सभी को दिल्ली के छावला और हरियाणा के मानेसर में विशेष रूप से बने कैंपों में रखा गया है। वहीं, चीन से बाहर कोरोना वायरस से पहली मौत फिलिपींस में हुई है। चीन में 361 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।