बिहार की राजधानी पटना में सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां, सामने आईं ये तस्वीरें

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारत में कोरोना से 75 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कम से कम 58 की हालत नाजुक है। आंकड़ों को तेजी से बढ़ाने में तब्लीगी जमात का भी योगदान रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। इधर, तमिलनाडु में भी एक महिला की मौत हुई है। इस बीच, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज 59 नए केस सामने आए हैं। यहां पर मरीजों की कुल संख्या 445 हो गई है। इसके अलावा 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का आज 11वां दिन है। लॉकडाउन के बावजूद आज बिहार में कोरोना महामारी के मद्देनजर पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में तमाम लोग सोशल डिस्टैंसिंग के मानदंडों का उल्लंघन करते देखे गए।

कोरोना वायरस का फैलाव देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक हो चुका है। सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु की है। तीनों ही राज्यों में 400 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हैं। महाराष्ट्र में 490, दिल्ली में 445 और तमिलनाडु में 411 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। केरल में 295, राजस्थान में 200, उत्तर प्रदेश में 174 और मध्य प्रदेश में 104 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।

कोरोना वायरस के बारे में माना जा रहा है कि बुजुर्गों को आसानी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है, लेकिन भारत में आंकड़े चौंकाने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 42% मामले 21-40 वर्ष की आयु के हैं। 33% मामले 41-60 वर्ष की उम्र वालों और 17% मामले 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के हैं। 9% मामले 0-20 वर्ष के एज ग्रुप के हैं।