स्पेन में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में ले ली 100 की जान

दुनिया के 134 देश आज के समय में कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। चीन के बाद इटली ऐसा शहर है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। रविवार दोपहर तक यहां कुल 21,157 लोग संक्रमित पाए गए। 1,441 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने इटली की मदद का फैसला किया है। शनिवार देर रात चीन का एक सरकारी विमान इटली पहुंचा। इसमें मेडिकल उपकरण, मास्क, सांस लेने में मददगार पोर्टेबल रेसिपिरेटर्स के अलावा ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी था। वहीं, इटली के बाद स्पेन सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है। 24 घंटे के दौरान स्पेन में हालात सबसे ज्यादा खराब हुए हैं। स्पेन में रविवार में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 2,000 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि गत 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्पेन की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 7,753 तक पहुंच गई है जिनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लगभग बंदी लागू कर दी है। लोगों के काम पर जाने, दवा या सामान खरीदने के अलावा घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।