दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ क्वारनटीन, डॉक्टर और नर्स भी शामिल

कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक 3127 मामले सामने आ चुके है जिनमे से 2812 भी एक्टिव है वहीं 229 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को चले गए है। वहीं इस वायरस से अभी तक 86 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (490), तमिल नाडू (411), दिल्ली (386), केरल (295) से सामने आए है। यह आंकड़ें covid19india.org वेबसाइट से लिए गए है। वहीं, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है। इन 108 लोगों में से सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

बता दें कि यहां दूसरी बीमारी का इलाज कराने आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पहले इन मरीजों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जब इनका टेस्ट किया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए। माना जा रहा है कि इन दो मरीजों के संपर्क में कुछ डॉक्टर और नर्स आए थे, फिर इनके संपर्क में अस्पताल के दूसरे कर्मी भी आए। एहतियातन प्रशासन ने अस्पताल के कुल 108 लोगों को क्वारनटीन कर दिया है।