कोरोना वायरस: इस देश ने रोके कोरोना के कदम, दुनिया के सामने पेश की मिसाल

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित और 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से सबसे ज्यादा चीन प्रभावित हुआ है। यहां 3200 से ज्यादा मौतें इस वायरस की वजह से हुई है। चीन पिछले तीन महीने से इस वायरस से लड़ रहा है और कुछ हद तक इस पर काबू भी पा लिया है। वहीं, सिंगापुर जो चीन से काफी करीब है इस वायरस के फैलने का ज्यादा खतरा था, लेकिन सिंगापुर सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए।

जब कोरोना वायरस चीन के बाहर फैलना शुरू हुआ तो सबसे अधिक खतरा सिंगापुर पर था। दिसंबर में चीन में फैला यह वायरस फरवरी में मध्य तक दूसरे देश पहुंचना शुरू हो गया था। तब चीन के बाद सबसे अधिक मामले सिंगापुर में था। तब यहां 80 मामले सामने आ चुके थे। सरकार ने इस खतरे को तुरंत भाप लिया और इसको रोकने के लिए सख्त कदम उठाए और सरकार को काफी हद तक कामयाबी भी हाथ लगी। सिंगापुर में अब तक कुल 313 मामले सामने आए लेकिन इस वायरस से यहां एक भी मौत नहीं हुई है। बल्कि 117 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 196 का अभी इलाज चल रहा है। इनमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस छोटे से देश ने दुनिया के सामने इस इसका उदाहरण पेश किया।