पंजाब: जालंधर में कर्फ्यू का उल्लंघन, दुकानें खुली और भीड़ भी उमड़ी

पंजाब के 17 जिले अब तक जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार का मानना है कि यही एक तरीका है जिससे वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है। 1 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के दौरान सरकार जरूरी चीजों की आपूर्ति ऑनलाइन डिलिवरी के माध्यम से सुनिश्चित करेगी।

कर्फ्यू का उल्लंघन, दुकानें खुली और भीड़ भी उमड़ी

जालंधर में कर्फ्यू के नाम पर खानापूर्ति होती नजर आई। शनिवार को यहां शहर के कई इलाकों में सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली। यहां पर फल-सब्जी की दुकानों से लेकर किराना ही नहीं, बल्कि कपड़े से लेकर जूतों तक की दुकानें भी खुली। न तो इन्हें बंद करवाने के लिए प्रशासन ने पहल की और न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए। यही स्थिति सौदा गेट की गलियों, अटारी बाजार के साथ लगते मोहल्लों और तेल वाली गली की भी रही।

मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘पंजाब में अब मास्क पहनना अनिवार्य है। जब भी आप किसी आपात स्थिति में या आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।’