केरल : कैदी ने सैनिटाइजर को शराब समझकर पिया, जेल में हुई मौत

केरल के एक जेल में कोरोना वायरस के बचाव के लिए बनाए जा रहे सैनिटाइजर को एक कैदी ने शराब समझ कर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया सैनिटाइजर पीने के बाद कैदी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक 18 फरवरी को रिमांड पर लाए गए कैदी रामनकुट्टी ने जेल के अंदर सैनिटाइजर पी लिया था जिसके बाद वो परिसर में ही गिर पड़ा। जेलकर्मियों ने मंगलवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

इस घटना को लेकर वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा कि हमें आशंका है कि कैदी ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जेल परिसर में बन रहे सैनिटाइजर की एक बोतल पी ली। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश पर लोगों के लिए जेल में ही सैनिटाइजर बनाने का काम चल रहा था।

जेल अधिकारी ने बताया कि आइसोप्रोपिल अल्कोहल (रबिंग अल्कोहल) का उपयोग हाथ के सैनिटाइटर की प्रमुख सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कैदी ने उसे नशे के रूप में इस्तेमाल कर लिया।

बता दें कि कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक 900 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए है वहीं 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे है। केरल में 163 लोग इस वायरस से संक्रमित है। केरल में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें, केरल में कोरोना की वजह से अब तक एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृत शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोच्चि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई। जिला मेडिकल अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।