कोरोना वायरस : आगरा में 25 नए केस, यहां मरीजों की संख्या 45 हुई

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अभी तक 174 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 47 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक, यहां मरीजों की संख्या 45 हो गई है। कोरोना के सबसे अधिक 50 मामले नोएडा के हैं। मेरठ में 25, सहारनपुर में 12, लखनऊ और गाजियाबाद में 10-10, बरेली में छह, बस्ती में 5, आजमगढ़ और फिरोजाबाद में 4-4, बुलंदशहर, शामली और जौनपुर में 3-3, पीलीभीत, वाराणसी और प्रतापगढ़ में 2-2 तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई और शाहजहांपुर में 1-1 मामला सामने आया है। 19 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।


नमाज के लिए एकत्र हुए लोग

कन्नौज एसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया, नमाज के लिए शुक्रवार को एक घर पर करीब 30 लोग जमा हुए थे। जब कांस्टेबलों की एक टीम ने पूछताछ की, तो समूह ने उन पर हमला किया और घरों की छत से पथराव हुआ। कांस्टेबलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच चल रही है। इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ सब इंस्पेक्टर आनंद पांडे द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तब्लीगी जमात के 47 लोग कोरोना से संक्रमित

1203 लोग जो दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे सबकी पहचान की गई है। इनमें से 897 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए, उनमें से 47 अब तक पॉजिटिव आए हैं।

राजस्थान में महिला की मौत

राजस्थान के बीकेनार में आज सुबह एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 191 हो गए हैं। इसमें 40 तबलीगी जमात के हैं।

बता दे, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से शुक्रवार को 500 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है। इस वायरस से शुक्रवार को 15 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस वायरस से 3, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में 2-2 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाक में 1-1 कोरोना पीड़ितों के मौत की खबर है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3000 को पार कर गई है, अभी देश में 3,082 कोरोना पीड़ित हैं। वहीं, इस वायरस से मरने वालों की गिनती 85 हो गई है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक केवल 2547 मामलों और 62 मौतों की ही पुष्टि हुई है। कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है।