कोरोना: PM की देशवासियों से अपील, 'आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए'

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फ‍िर देशवासियों से अपील की है कि कुछ दिन उसी शहर में रहे जिस शहर में वे अभी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा है कि आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए। आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गुरुवार की रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था। पीएम ने अपने संबोधन में देशवासियों से सजग रहने की अपील करते हुए 22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की थी।

बता दे, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक चार मौत हुई है। देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है यहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।

अगर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डाले तो

आंध्र प्रदेश - 3
छत्तीसगढ़ - 1
दिल्ली - 26
गुजरात - 13
हरियाणा - 20
हिमाचल प्रदेश - 2
कर्नाटक - 18
केरल - 52
मध्य प्रदेश - 4
महाराष्ट्र - 63
ओडिशा - 2
पुदुचेरी - 1
पंजाब - 13
राजस्थान - 23
तमिलनाडु - 6
तेलंगाना - 21
चंडीगढ़ - 5
जम्म-कश्मीर - 4
लद्दाख - 13
उत्तर प्रदेश - 25
उत्तराखंड - 4
पश्चिम बंगाल - 3