कोरोना वायरस का खौफ, अब सड़क पर थूका तो लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 147 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 122 भारतीय और 25 विदेशी हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 42 मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कई कड़े कदम उठाए हैं। अब मुंबई में सड़कों पर या किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए मार्शल सड़कों पर निगरानी रखेंगे।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के लेकर महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की। इसके बाद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया को जानकारी दी कि राज्‍य के सरकारी ऑफिसों में कोई छुट्टी नहीं की गई है। अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उनके अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि 50% लोग ही ऑफिसों में काम करने जाएं। ठाकरे ने कहा, 'मुंबई में सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को बंद नहीं किया जाएगा। अगर लोगों ने संयम नहीं बरता और गैर जरूरी यात्रा करने से परहेज नहीं किया तो हम कड़े फैसले लेने पर बाध्य हो जाएंगे।'

बता दे, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। इस शख्स की पत्नी भी कोविड 19 (COVID 19) से संक्रमित पाई गई हैं। महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है।

वहीं, कोविड-19 के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना कामकाज सिर्फ दो घंटे ही कर दिया है। मंगलवार से बम्बई उच्च न्यायालय में अगले आदेश तक दो घंटे ही काम होगा। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि जरूरी मामलों की सुनवायी होगी और इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा।

बता दे, महाराष्ट्र के अलावा केरल से 27, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 16-16 मामले सामने आए हैं। दिल्ली से भी 10 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कल पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जो पहला मामला सामने आया है वह एक 18 वर्षीय युवा है। यह लड़का इंग्लैंड के एक फेमस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला है और रविवार को भारत लौटा था। लेकिन कोलकाता हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान इसका पता नहीं चल सका। लेकिन मंगलवार को उसका कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया। वह छात्र ने मंगलवार सुबह खुद को कोलकाता के राजकीय संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज में उनके चार स्वैब सैंपल में से एक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस है और वर्तमान में आईडी अस्पताल में भर्ती है।