कोरोना के मरीजों को अब दिया जाएगा सोरायसिस का इंजेक्शन 'Itolizumab', DGCI ने दी इजाजत

भारत की दवा नियामक संस्था (DCGI) ने स्कीन के सोरायसिस को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले इंजेक्शन इटोलीजुमैब (Itolizumab) को कोरोना मरीजों पर 'सीमित आपातकालीन उपयोग' के लिए मंजूरी दे दी है। यह दवा उन रोगियों को दी जाएगी जो सांस लेने की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। इस दवा के इस्तेमाल से सांस लेने में आ रही समस्या को कम किया जा सकता है। इस दवा के जरिए 'साइटोकाइन' रिलीज सिंड्रोम को नियंत्रित किया जाता है ताकि जिन भी वजहों से रोगी की इम्यूनिटी पर खतरा आए उसे टाला जा सके।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) डॉ वीजी सोमानी ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन इटोलीजुमैब को रोगियों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। यह बायोकॉन की पहले से ही अप्रूव्ड दवाओं में से एक है।

एक अधिकारी ने बताया, 'भारत में कोरोना के रोगियों पर क्लिनिकल ट्रालय के बाद इसे मंजूरी दी गई है। इसे अप्रूव करने वाले एक्सपर्ट्स में एम्स के पल्मोनोलॉजिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट और मेडिसिन विशेषज्ञों शामिल थे और साइटोकाइन सिंड्रोम (सीआरएस) के उपचार के लिए इसे मंजूरी दे दी गई है।'

अधिकारी ने कहा 'यह पहले से ही सोरायसिस के इलाज के लिए बायोकॉन की एक अप्रूव्ड दवा है। इस दवा के उपयोग से पहले रोगी को लिखित में जानकारी देते हुए उससे सहमति ली जाएगी।'

Itolizumab इंजेक्शन क्या है?

इटोलिज़ुमाब बायोकॉन (Biocon) द्वारा विकसित कक्षा के मानवीकृत IgG1 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी में एक इस प्रथम है। यह चुनिंदा सीडी 6, एक पैन टी सेल मार्कर को लक्षित करता है जो टी कोशिकाओं के सह-उत्तेजना, आसंजन और परिपक्वता में शामिल है। गंभीर COVID-19 रोगियों के उपचार के लिए ट्रायल आधार पर दिल्ली और मुंबई दोनों में इटोलिज़ुमब का उपयोग किया जा रहा है।

देश में अब 8 लाख से ज्यादा मरीज

देश में पहली बार 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 20 हजार 916 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए और 519 मौतें हुईं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है।

दुनियाभर में कोरोना के 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 25 लाख 4 हजार 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 59 हजार 585 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा अमेरिका पीड़ित है। यहां, अब तक 32,50,704 इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं, 1,36,158 मौतें भी हो चुकी है। वहीं ब्राजील में 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण के मामले में पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत है।