कोरोना : दुनिया में 58 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत, अमेरिका में 24 घंटे में 1480 की गई जान

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस के अब तक 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है वहीं 58 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इटली में कोविड-19 से 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं अब अमेरिका में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों ने जान गंवाई है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मच गया है। महज 24 घंटे में 1480 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 2,77,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है।

इटली में 14,000 से ज्यादा लोगों की गई जान

यूरोप में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की बड़े पैमाने पर लगातार मौतें हो रही हैं। इटली में जहां 14,681 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्पेन में 11,198 लोगों की जान जा चुकी है। फ्रांस और ब्रिटेन में भी लोगों की बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं। फ्रांस में 6,486 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में चीन से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले


कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में जर्मनी ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। अब तक जर्मनी में संक्रमण के मामले 91,959 हो गए है और 1,277 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है। वहीं, चीन में अब तक कुल 81,639 मामले सामने आए हैं। चीन में इस वायरस से 3,326 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया में संक्रमितों का आंकड़ा 5,000 के पार

ऑस्ट्रेलिया में अब तक 5,500 से अधिक मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हो गई है।

ईरान में संक्रमितों का आंकड़ा 53,000 के पार

ईरान में अब तक 53,000 से अधिक मामले सामने आए और 3,294 लोगों की मौत हो गई है।